मंडी में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचीं सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक महिला के साथ कहासुनी को लेकर विवादों में आ गईं. जब एक मनाली की बाढ़ पीड़ित महिला उनसे अपनी परेशानी बताने आई, तो कंगना नाराज़ हो गईं और तीखा जवाब दिया. महिला भावुक होकर अपनी बात कहना चाह रही थी, लेकिन कंगना ने उसे बीच में टोकते हुए कहा, “आप मुझसे सवाल करें, मुझ पर चढ़ाई न करें. अगर आप हमें नोचने आएंगे तो हम काम कैसे करेंगे?” उन्होंने कहा कि उनका भी रेस्टोरेंट और घर यहां है और उन्हें भी नुकसान हुआ है. कंगना ने यह भी कहा कि वह भी एक अकेली महिला हैं और उनके बिजनेस पर भी असर पड़ा है. उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की और बताया कि वह यह जानने आई हैं कि राहत कार्यों में कितना पैसा लगा और क्या काम हुआ है.
मनाली में बाढ़ पीड़ित महिला से तीखे लहजे में बात करने को लेकर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत पर कांग्रेस ने कड़ा हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि आपदा के समय जनप्रतिनिधि का काम जनता की बात सुनना और उनके साथ खड़ा होना होता है, न कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोग कंगना से उम्मीद लेकर अपनी पीड़ा बताने आए थे, लेकिन उन्हें सहयोग की बजाय ताने सुनने को मिले. पार्टी ने आरोप लगाया कि कंगना जनता से पूरी तरह कट चुकी हैं और बीजेपी के अंदर भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.
