Himachal Mandi

कांगना रनौत के पास DISHA की बैठक लेने का समय नहीं: विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने 11 महीने की देरी के बाद मंडी में DISHA प्रो डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया. इसको लेकर हिमाचल सरकार में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा की कंगना रनौत संसद की जिम्मेदारियां नहीं निभा रही है उन्हें सांसद बने एक साल से ज्यादा का समय हो गया लेकिन सांसद के अधीन होने वाली DISHA की महत्वपूर्ण बैठक लेने का समय भी मंडी संसद के पास नहीं है. आइए सुनते हैं आगे इस मामले पर क्या कह रहे हैं मंत्री विक्रमादित्य

मंडी भाजपा सांसद कंगना रनौत पर ज़ुबानी हमला बोलते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को सांसद बने एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन कंगना केवल अपने कैफे के उद्घाटन के समय ही प्रदेश में नजर आई. सांसद कंगना रनौत के पास DISHA की महत्वपूर्ण बैठकों में आने का भी समय नहीं है. विक्रमादित्य ने कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा की सांसद होने के नाते उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए.

वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक के घटक दलों ने सदन में मजबूती के साथ अपना पक्ष इस विषय पर रखा है. दिल में बहुत सारे विरोधाभासी पहलू हैं जिन पर काम करने की जरूरत है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को संवैधानिक ढांचे में रहकर काम करने की जरूरत है. कहां जा रहा है कि यह बिल संविधान के ढांचे के अनुसार नहीं है.

वहीं, केंद्र से मदद के मुद्दे पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को भूलने की बीमारी हो गई है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही में विधानसभा का बजट सत्र हुआ है सदन में ऑन रिकॉर्ड उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर बात करते हुए केंद्र से मिल रही मदद के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. मुख्यमंत्री PDNA के तहत मिलने वाली मदद की बात कर रहे हैं जो केंद्र से अभी तक प्रदेश सरकार को नहीं मिली है.

error: Content is protected !!