बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति चंद्रशेखर, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 25 अगस्त को हुई बैठक में बॉम्बे हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस श्री चंद्रशेखर के नाम की सिफारिश की है. फिलहाल जस्टिस चंद्रशेखर बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के तौर पर काम कर रहे हैं, जबकि उनकी मूल नियुक्ति झारखंड हाईकोर्ट से हुई थी. कॉलेजियम की इस बैठक की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने की. बैठक में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे.

बॉम्बे हाईकोर्ट के 6 जजों को मिली स्थायी नियुक्ति

इस बैठक में कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के 6 अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश भी की. ये नाम हैं:

जस्टिस संजय आनंदराव देशमुख

जस्टिस वृशाली विजय जोशी

जस्टिस अभय जयरामजी मंत्री

जस्टिस श्याम छगनलाल चांदक

जस्टिस नीरज प्रदीप धोटे

जस्टिस सोमशेखर सुंदरसन

इन नियुक्तियों से कोर्ट की कार्यक्षमता बढ़ेगी और केस जल्दी निपटेंगे.

केरल हाईकोर्ट में भी तीन जज होंगे स्थायी

कॉलेजियम ने केरल हाईकोर्ट के भी तीन अतिरिक्त जजों को स्थायी करने की सिफारिश की है:

जस्टिस जॉनसन जॉन

जस्टिस गोपीनाथन उन्नीथन गिरीश

जस्टिस चेल्लप्पन नादर प्रथीप कुमार

इनकी नियुक्ति से केरल हाईकोर्ट में भी लंबित मामलों का निपटारा तेजी से हो सकेगा.

error: Content is protected !!