Himachal National

JP Nadda ने मंडी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, मदद का दिया भरोसा

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में मंडी जिले को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. यहां आई आपदा में कई लोगों को मौत हो गई और बहुत से लोग अभी लापता है. वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मंडी जिले के थुनाग में बादल फटने और भारी बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम भा मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में 51 स्थानों पर प्राकृतिक आपदा से जान-मान का नुकसान हुआ है. उन्होंने अपनी प्रटी की तरफ से  इस त्रासदी को लेकर गहरा गुख व्यक्त किया.

जेपी नड्डा ने कहा कि यहां राहत कार्यों की शुरूआत सबसे पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की. प्रदेश के लोगों को राहत सामग्री भेजी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार राहत प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में राहत कार्यों के लिए 2,006 करोड़ रुपये जारी किए हैं. बता दें कि इस आपदा में मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभानित हुआ है.

error: Content is protected !!