न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज यानी शुक्रवार को अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, एसएलए जीतराम कटवाल, त्रिलोक जामवाल, रणधीर शर्मा, अनुराग ठाकुर, राजीव भारद्वाज, हर्ष महाजन, सुधीर शर्मा, विपिन परमार, सतपाल सत्ती, दिलीप ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. मौजूद रहे.
जेपी नड्डा बिलासपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा एम्स बिलासपुर में वहां के प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे और एम्स में नई योजनाओं की शुरूआत करेंगे. जिसके बाद वह बाबा नाहर सिंह मंदिर में आयोजित शारदोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. रात करीब 9:00 बजे वह अपने आवास विजयपुर के लिए रवाना होंगे.