भारतीय सेना और फ्रांसीसी सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास

भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति-2025 ला कैवेलरी में चल रहा है। युद्धाभ्यास 18 जून से चल रहा है और यह एक जुलाई तक चलेगा। दक्षिणी फ्रांस के कैंप लारजैक, ला कैवेलरी में आयोजित युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की जम्मू-कश्मीर राइफल्स बटालियन के 90 कर्मियों के साथ-साथ फ्रांसीसी सेना की डेमी-ब्रिगेड डी लेजियन एट्रैंगेरे के जवान हिस्सा ले रहे हैं।

संयुक्त युद्धाभ्यास में दुर्गम इलाके में युद्ध प्रशिक्षण, लड़ाकू विमानों को मार गिराना, संयुक्त गश्त और सैन्य प्रविष्टि तकनीक शामिल हैं। इसके साथ ही भारत और फ्रांस की सैन्य विशेषज्ञ टुकड़ियां इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू) और काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (सी-यूएएस), सिग्नल इंटरसेप्शन, जैमिंग, स्पेक्ट्रम कंट्रोल और ड्रोन-न्यूट्रलाइज़ेशन का अभ्यास कर रही हैं।

error: Content is protected !!