उत्तराखंड-हिमाचल में संयुक्त कार्रवाई, चोरी का रॉ मैटेरियल (API) बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश): शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्टेट ड्रग कंट्रोलर और CDSCO बद्दी ज़ोन की संयुक्त कार्रवाई में चोरी हुए API (Active Pharmaceutical Ingredient) रॉ मैटेरियल का भंडाफोड़ किया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कीमती रॉ मैटेरियल उत्तराखंड के देहरादून से चोरी कर हिमाचल प्रदेश की कुछ फार्मा कंपनियों को अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था। अभी तक 10 लाख का रॉ मटेरियल ज़ब्त किया गया हैं इस मामले में उत्तराखंड के देहरादून से दो व्यक्तियों और पांवटा साहिब से एक केमिस्ट को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त था। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल स्टेट ड्रग कंट्रोल विभाग और CDSCO बद्दी ज़ोन ने जांच तेज कर दी है। ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मामले की विस्तृत जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उत्तराखण्ड और हिमाचल की किन-किन फार्मा कंपनियों तक यह चोरी का माल पहुंचाया गया था। विस्तृत जानकारी के लिए प्रेस नोट का इंतजार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!