Jammu & Kashmir National

J&K: पुंछ में दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी तारिक शेख और रियाज अहमद हैं. उनके पास से दो राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. इससे साफ हुआ कि ये दोनों एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. सुरक्षा बलों ने शनिवार को पुंछ जिले के सीमावर्ती 11 इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. यह अभियान मेंढर, मनकोट और सुरनकोट समेत कई क्षेत्रों में चलाया गया। इसी दौरान तारिक और रियाज को पकड़ा गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने तारिक के किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से हथियार बरामद किए गए.

इससे पहले शनिवार को पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी मोहम्मद आजम की पुंछ स्थित जमीन जब्त कर ली. आजम पहले जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था और अब पाकिस्तान भाग गया है. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया है, जिसके बाद उसकी सात मरला जमीन को सीआरपीसी के तहत कुर्क कर लिया गया. यह सारी कार्रवाई पुंछ और राजौरी इलाके में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए की जा रही है.

error: Content is protected !!