कश्मीर की डल झील में एक बड़ा खतरा टल गया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डल झील की सफाई के समय एक जिंदा मिसाइल का हिस्सा मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि यह मिसाइल पाकिस्तान द्वारा दागी गई थी. मिसाइल में मौजूद अप्रयुक्त विस्फोटक सामग्री को समय रहते सुरक्षित तरीके से हटाकर एयरफोर्स को सौंप दिया गया है. अगर यह मिसाइल फट जाती, तो डल झील में सैलानियों और स्थानीय लोगों के बीच बड़ी जान-माल की क्षति हो सकती थी. यह घटना पाकिस्तान की उस साजिश को उजागर करती है, जिसमें वह कश्मीरियों और भारत के पर्यटकों को निशाना बनाना चाहता था.
इससे पहले, पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकियों को भेजकर आम नागरिकों की हत्या करवाई थी. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. जवाबी कार्रवाई में बौखलाया पाकिस्तान भारत के कई शहरों पर मिसाइल हमले की कोशिश कर चुका है, लेकिन भारत के आधुनिक डिफेंस सिस्टम जैसे S-400, आकाश और बराक ने इन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. इसके बाद भारत के राफेल, सुखोई और तेजस फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया. दबाव में आकर पाकिस्तान ने खुद ही सीजफायर की भीख मांगी. यह मिसाइल और पाकिस्तान का रवैया एक बार फिर उसके दोहरे चेहरे को दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर रहा है.
