J&K: LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गुरेज में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के गुरेज सेक्टर में गुरुवार को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. यह कार्रवाई ऑपरेशन नौशेरा नार IV के तहत की गई, जब सतर्क जवानों ने LOC के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को ललकारा. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी. मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि और कोई आतंकी छिपा न हो.

बता दें कि इससे पहले, अगस्त की शुरुआत में ऑपरेशन अखल के दौरान अखल वन क्षेत्र में 6 आतंकवादी मारे गए थे. यह अभियान 1 अगस्त को शुरू हुआ था, जिसमें सटीक निगरानी और विशेष बलों की मदद से आतंकियों को घेरा गया. 2 अगस्त को तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि तीन और अगली सुबह ढेर किए गए. अधिकारियों के मुताबिक, ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से संबंध रखते थे, जिसने पहले पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारतीय सेना का अभियान अब भी जारी है.

error: Content is protected !!