दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है. जानकारी के मुताबिक, वहां 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और गोलीबारी जारी है.
एक जेसीओ के घायल होने की खबर
इस मुठभेड़ के दौरान एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) के घायल होने की सूचना मिली है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एक आतंकी मारा गया
मीडिया रिपोर्ट्स और कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा जा चुका है. हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं और ऑपरेशन जारी है.
खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई
कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई. मुठभेड़ गुड्डर के जंगल क्षेत्र में हो रही है. मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, और सीआरपीएफ की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की टीमें मौजूद हैं.
