Jammu & Kashmir National

J&K: किश्तवाड़ में फिर मुठभेड़, सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई. यह मुठभेड़ नायदगाम के कलाबन वन क्षेत्र में हो रही है, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर संयुक्त अभियान चलाया गया. सेना की व्हाइटनाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने तड़के एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें आतंकियों के साथ गोलीबारी हुई. फिलहाल क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी है.

किश्तवाड़ जिला पाकिस्तान सीमा के निकट होने के कारण अत्यंत संवेदनशील माना जाता है. यहां पिछले सात महीनों में छह मुठभेड़ें हो चुकी हैं. सितंबर में भी इसी क्षेत्र में हुई झड़प में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो जवान शहीद हुए थे. मई और अप्रैल में भी सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को ढेर किया था.

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, किश्तवाड़ और डोडा-उधमपुर सीमा क्षेत्र में आतंकी संगठन लगातार सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सेना की सतर्कता के चलते उनके मंसूबे बार-बार नाकाम हो रहे हैं. इस ताजा मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आतंकी गतिविधि को रोका जा सके.

error: Content is protected !!