Jio का बड़ा तोहफा, दुकानदारों को मिलेगी 1500 रुपए की बचत

मुंबई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी jio ने गणतंत्र दिवस पर अपनी नई सेवा Jio SoundPay लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि यह सेवा जियोभारत फोन पर आजीवन मुफ्त उपलब्ध होगी और यूपीआई भुगतान के लिए साउंड बॉक्स की आवश्यकता को समाप्त करेगी। यह सुविधा किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने आप में पहली है, जिससे देश के पांच करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को लाभ होगा।

Jio SoundPay यूपीआई भुगतान का तुरंत, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट प्रदान करेगा, जिससे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और छोटे रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए कारोबार करना और सरल हो जाएगा। वर्तमान में व्यापारी साउंड बॉक्स के लिए हर महीने लगभग 125 रुपए खर्च करते हैं। जियोसाउंडपे के मुफ्त होने से जियोभारत फोन उपयोगकर्ता सालाना लगभग 1,500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। देश के 75वें गणतंत्र दिवस को विशेष बनाने के लिए जियोसाउंडपे पर वंदे मातरम की आधुनिक धुनें भी शामिल की गई हैं।

error: Content is protected !!