मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की आज झारखंड में रैलियां

न्यूज़ फिल्क्स भारत। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। बता दें कि झारखंड में दो चरण चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होगा. इसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार और चुनावी रैलियों का शोर थम जाएगा. सारी राजनीतिक पार्टियों ने जोर आजमाइश की है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव लगातार झारखंड के दौरे कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं. आज भी मुख्यमंत्री झारखंड दौरे पर रहेंगे.

मुख्यमंत्री झारखंड के दो जिलों की दो विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम की पहली सभा गढ़वा के रामकंडा के हाईस्कूल मैदान में होगी. दूसरी सभा गढ़वा के चीनिया बाजार में आयोजित की जाएगी. वहीं तीसरी आमसभा चतरा जिले के सिमरिया के मेलाटांड में होगी.

झारखंड में 81 विधानसभा सीट हैं. इस बार झाखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी. इस चरण में 43 सीटों पर मतदान होंगे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसमें 38 सीटों के लिए मतदान होंगे. 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

error: Content is protected !!