नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. झारखंड के लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के हुई मुठभेड़ में नक्सल रेनेगेड संगठन ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ का सरगना पप्पू लोहरा मारा गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में घायल एक नक्सली को जिंदा पकड़ लिया. बता दें कि नक्सली पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस दौरान कुल 24 नक्सलियों ने सरेंडर भी कर दिया है.
वहीं, छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके डर से नक्सलियों ने अब सरेंडर करना शुरू कर दिया है. शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी 24 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच 50 घंटे से अधिक घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान सुरक्षाबलों ने सीपीआई (माओवादी) के जनरल सेक्रेटरी बासव राजू को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, बासव राजू के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.
