झारखंड के पलामू में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ के दौरान 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली की पहचान टीएसपीसी सदस्य शशिकांत के रूप में हुई है. साथ इस मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, मारा गया नक्सली शशिकांत एक कुख्यात नक्सली था, जिस पर कई मुकदमे दर्ज थे.
मिली जानकारी के अनुसार, पलामू जिले में रविवार सुबह करीब सात बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी का कुख्यात नक्सली शशिकांत ढेर हो गया. पुलिस के मुताबिक, मारे गए नक्सली के ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शशिकांत के साथ ही कुछ अन्य नक्सली भी मारे गए हैं. पुलिस ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. हालांकि अभी तक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
