Crime Jharkhand National

झारखंड: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, लॉरेंस बिश्नोई का था करीबी

झारखंड में आतंक बन चुके खतरनाक गैंगस्टर अमन साहू का अंत हो गया है. गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया है. बता दें कि अमन को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ला रही थी तभी पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बीच मौका पाकर अमन साहू पुलिस का हथियार छीन भागने लगा तभी पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है.

अमन साहू को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. 8 मार्च को झारखंड के हजारीबाग में NTPC के डीजीएम रैंक के अधिकारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी इस मर्डर मामले में अमन साहू का नाम सामने आया था. अमन साहू रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था. उस पर रंगदारी, हत्या एक्सटॉर्शन सहित 100 से अधिक मामले दर्ज थे.

error: Content is protected !!