Jharkhand National

झारखंड: मिड-डे मील खाने से एक बच्ची की मौत, 20 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में मिड-डे मील का खाना खाकर 20 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. जबकि 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है. बीमार बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, इस घटना को लेकर पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया के बच्चों ने मिड-डे मील में बना भोजन खाया था. जिसके बाद कुछ बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. सभी बच्चे नयागांव गोप टोला के बताए जा रहे हैं. एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं छह साल की आयुषी गोप की मौत हो गई है. करीब 20 बच्चे इसकी चपेट में आए हैं.

error: Content is protected !!