Crime National Uttar Pradesh

झांसी मर्डर केस: 4 साल की बच्ची ने खोला मां की हत्या का राज

झांसी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक चार साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का राज खोल दिया. मां की मौत कैसे हुई, 4 साल की बेटी ने पुलिस को बताया. बच्ची ने पेंटिंग बनाकर मां सोनाली की हत्या का खुलासा किया. उसने सादा कागज पर पेटिंग बनाकर बताया कि उसके पिता संजीव ने ही उसकी मां को मारा है. बच्ची ने पुलिस को ये भी बताया कि पापा अक्सर मां को मारते थे. एक दिन तो मां को उन्होंने सीढ़ियों से धक्का तक दे दिया था.

बता दें कि झांसी में सोमवार को सोनाली नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक महिला के पिता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया था. अब उसकी 4 साल की बेटी ने मां की मौत का राज खोल दिया है. बेटी ने बताया कि पापा ने ही मम्मी को मारा था. बच्ची ने बताया कि पहले पापा ने उनको पीटा और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया.

error: Content is protected !!