चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और फैन्स को तगड़ा झटका लगा है. इंडियन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फरवरी महीने की 19 तारीख से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बुमराह को एनसीए में जाने के लिए कहा गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,  बुमराह स्वास्थ्य कारणों से ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाहर रहेंगे. बुमराह को बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी  में रिपोर्ट करने को कहा गया है. वहां वे अपनी चोट से रिकवर करेंगे. माना जा रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही पीठ में ऐंठन आ गई थी.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांगलादेश के खिलाफ होगा, जबकि 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला होगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा.

error: Content is protected !!