IPL में मुंबई इंडियंस के फैंस लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है . MI के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर से वापसी की है और वे 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि स्टार तेज गेंदबाज के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है.
मुंबई इंडियंस ने टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने की जानकारी साझा की है. रविवार 6 अप्रैल को टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल पर फैंस को यह खुशखबरी दी गई. बुमराह ने पीठ की सर्जरी के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में रिहैब किया था. 2013 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 133 मैच खेले हैं और 165 विकेट लिए हैं. 2023 में पीठ की चोट के कारण वे एकमात्र सीजन से चूक गए थे.
