जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 5 श्रद्धालुओं की मौत; 14 घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को त्रिकुटा पहाड़ियों पर माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में भूस्खलन हुआ। अर्धकुंवारी  के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के समीप हुए इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

भारी बारिश के चलते जम्मू संभाग में स्थिति गंभीर बनी हुई है. अब तक कुल 8 मौतें हो चुकी हैं और कई पुल व मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. माता वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हालात का जायज़ा लेने के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा हाईवे बंद कर दिए हैं. कठुआ और अन्य जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जबकि मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी दी है.

error: Content is protected !!