जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

कुलगाम, 2 अगस्त 2025 – जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

यह मुठभेड़ शुक्रवार को शुरू हुई थी जब दक्षिण कश्मीर के अखल वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद ऑपरेशन ने मुठभेड़ का रूप ले लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान कर ली गई है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

इससे दो दिन पहले, 30 जुलाई को पुंछ जिले में भी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के तहत चलाए गए अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया था। बताया गया कि ये आतंकी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

पहलगाम हमले के आरोपी भी हुए थे ढेर

उसी सप्ताह, श्रीनगर के एक जंगल में भी सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठनों के लिए एक करारा जवाब बताया था।

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सभी ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसियों के आपसी समन्वय से किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का रुख सख्त और निर्णायक बना हुआ है।

error: Content is protected !!