National

जम्मू-कश्मीर: रामबन में गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां नेशनल हाईवे 44 पर जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा सेना का एक ट्रक 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे बैटरी चश्मा के पास हुआ. सेना का ट्रक एक काफिले का हिस्सा था, जो जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था. रास्ते में अचानक ट्रक सड़क से फिसल गया और 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक में सवार तीन सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई.

error: Content is protected !!