पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवान सुखचरण सिंह को एक आरोपी को ग्रेनेड फेंकने की ऑनलाइन ट्रेनिंग देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर 15 और 16 की रात को ग्रेनेड फेंका गया था,लेकिन वह फटा नहीं. पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जवान के बारे में सेना के अधिकारियों का सूचना दे दी गई है. वहीं, कोर्ट ने सेना के जवान को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. बता दें कि इस घटना के बाद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. उसका कहना था कि रोजर संधू द्वारा मुस्लिम समुदाय पर कथित तौर पर अपमाजनक टिप्पणी करने के लिए उसने यह हमला करवाया था. वहीं, इस हमले के मामले में पुलिस ने अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
