हिमाचल की आपदा पर पीएम से मिले जयराम ठाकुर, पुनर्वास के लिए कानून में रियायत की मांग

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर राज्य में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से हुए व्यापक नुकसान की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने आपदा की स्थिति की गंभीरता को समझते हुए प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास में केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया .जयराम ठाकुर ने बताया कि इस आपदा में न केवल लोगों के मकान जमींदोज हुए, बल्कि कई परिवारों की जमीनें भी पूरी तरह बह गईं। अब उनके पास पुनः घर बनाने के लिए भूमि तक उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि ‘वन संरक्षण कानून’ में विशेष रियायत दी जाए, ताकि विस्थापितों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्स्थापित किया जा सके।

उन्होंने यह भी आग्रह किया कि हिमाचल जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य के लिए ‘एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज प्रदान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं के पीछे के कारणों की गहन वैज्ञानिक जांच कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि भविष्य में इस प्रकार की त्रासदियों को रोका जा सके। जयराम ठाकुर ने आपदा के समय केंद्र सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में प्रदान किए गए सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!