न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास एक ई-मेल आया जिसमें जयपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया और बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंच गया. सीआईएफ के कर्मचारियों ने पूरे एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस धमकी भरी ई-मेल भेजने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी हुई है.
बता दें कि बीते 3 अक्तूबर को जयपुर,बीकानेर सहित राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. रेलवे को जैश ए मोहमद के नाम से धमकी भरा पत्र मिला. जिसके बाद से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. जीआरपी और आरपीएफ ने सभी रेलवे स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया हुआ है.
