Rajasthan

जयपुर: टैंकर हादसे में 14 लोगों की मौत, रिटायर IAS लापता

राजस्थान। राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास कल यानी 20 दिसंबर को हुए भीषण टैंकर हादसे ने सबको दहला कर रख दिया. हादसे कई लोग जिंदा जल गए. वहीं, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए दो और लोगों की मौत हो गई. जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इस भीषण दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 35 अन्‍य लोग घायल हुए थे. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को कहा था कि घायलों में से करीब आधे लोगों की हालत ‘‘बहुत गंभीर’’ है. हादसे में झुलसे ज्यादातर लोगों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

इस हादसे के बाद से सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी करणी सिंह लापता हैं. घटना स्थल पर उनकी कार जलकर राख हो गई. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मृतकों में से 5 की शिनाख्त के लिए DNA सैंपल लिया गया है. उनके परिजनों के आने पर ही डीएनए से मिलान कर शिनाख्त की जाएगी.

error: Content is protected !!