200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. जैकलीन की ओर से दायर PMLA केस को रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि आरोप है कि जैकलीन को इस ठगी की रकम में से उपहार मिले थे, और अभी मामले में दखल देने का समय नहीं है. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता उचित चरण में दोबारा अदालत का रुख कर सकते हैं. जैकलीन की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि अभिनेत्री को सुकेश की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी नहीं थी और वह खुद एक पीड़िता हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक फिल्म स्टार हूं और वह एक ठग है, जो अब जेल में है.” सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब जैकलीन को मामले की अगली सुनवाई और कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा.
