National

जबलपुर-हैदराबाद IndiGo फ्लाइट को मिली बम धमकी, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद नागपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और विमान की अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।

पिछले मामलों में भी मिली थी बम की धमकी

हाल ही में मुंबई से तिरुवनंतपुरम जाने वाले एअर इंडिया के विमान में भी बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था। गहन सुरक्षा जांच के बाद स्थिति सामान्य की गई।

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मिली थी बम की चेतावनी

मई में दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक टिशू पेपर पर “बम” लिखा पाया गया था, जिसके बाद विमान की पूरी जांच की गई। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, और बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से गंतव्य के लिए भेजा गया।

error: Content is protected !!