“यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी संभव नहीं: पुतिन का कड़ा बयान”

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लगभग चार साल हो गए हैं, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है. कई देशों के नेताओं ने युद्ध रोकने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे रोकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. अब रूस की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि पश्चिमी देश, खासकर यूरोप और अमेरिका, यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने साफ कहा कि इन देशों की सेनाएं यूक्रेन को कोई ठोस सुरक्षा नहीं दे सकतीं. रूस ने यह भी दोहराया कि युद्ध की असली वजह नाटो का विस्तार और पश्चिमी देशों का दखल है. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि 26 देशों ने यूक्रेन को समर्थन देने का फैसला किया है और ज़रूरत पड़ने पर सेनाएं भेजने की पेशकश भी की है. उनका कहना है कि यूक्रेन की रक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

error: Content is protected !!