National

ISRO का सबसे भारी मिशन: LVM3 रॉकेट करेगा हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सैटेलाइट लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 15 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से अपना सबसे भारी अमेरिकी कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट, 6.5 टन वजनी ब्लू-बर्ड-6, अंतरिक्ष में लॉन्च करेगा। इस महत्वाकांक्षी मिशन से भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को और मजबूती मिलेगी।

इसरो का लॉन्च व्हीकल मार्क-3, जिसे ‘बाहुबली’ के नाम से भी जाना जाता है, इस विशाल सैटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित करेगा। यह उपग्रह अमेरिकी कंपनी AST द्वारा विकसित किया गया है, जो अंतरिक्ष में मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं का एक व्यापक नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखती है।

इस सैटेलाइट के लॉन्च से मोबाइल नेटवर्क कवरेज कमजोर क्षेत्रों में भी तेज और स्थिर इंटरनेट सेवा प्रदान करने की उम्मीद है। इसके जरिए डिजिटल डिवाइस पर निर्भरता कम करके सीधे उपभोक्ताओं तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने बताया कि यह उपग्रह अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल एंटीना ले जाएगा और देश की रक्षा और संचार क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।

श्रीहरिकोटा से होने वाले इस लॉन्च को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमताओं का नया परिचायक माना जा रहा है और इसे दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!