इसरो ने जारी की उत्तरकाशी के धराली में आए सैलाब की सैटेलाइट तस्वीरें

उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अभी तक लगभग 357 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि कम से कम 100 लोग सैलाब के बाद लापता हैं. भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी ग्राउंड जीरो पर रहकर राहत एवं बचाव कार्य पर नजर बनाएं हैं.

इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने उत्तरकाशी आपदा की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है. जिसमें कुदरत का कहर देखने को मिला है. इस सैलाब में कई इमारतें पानी में डूब गईं. सैटेलाइट तस्वीरों में सड़कों पर मलबा बिखरा नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में पहली तबाही से पहले की है तो दूसरी तस्वीर तबाही के बाद की है. तबाही से पहली की तस्वीर 13 जून 2024 को ली गई थी. जबकि दूसरी तस्वीर 7 अगस्त 2025 की है. सैटेलाइट की हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीर में पूरे इलाके में फैला हुआ मलबा देखा जा सकता है.

error: Content is protected !!