प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान दौरे के दौरान चंद्रयान-5 मिशन के लिए भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और जापान की एजेंसी JAXA के बीच सहयोग की घोषणा की. टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात के बाद साझा प्रेस वार्ता में मोदी ने कहा कि यह साझेदारी अंतरिक्ष में मानवता की प्रगति का प्रतीक बनेगी. दोनों देशों ने अगले 10 वर्षों के लिए सहयोग का एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जापान अगले दस सालों में भारत में 10 ट्रिलियन येन (लगभग 5.5 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि भारत-जापान सहयोग न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी बेहद अहम है.
बैठक में रक्षा, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नवाचार जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई. दोनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी ने कहा कि भारत और जापान की साझेदारी विश्वास, समान मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर आधारित है, और ये सहयोग आने वाले वर्षों में और गहरा होगा.
