ISRO और NASA ने लॉन्च किया NISAR सैटेलाइट, सीएम योगी ने दी बधाई

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मिलकर बुधवार को एक खास सैटेलाइट लॉन्च किया है. इस सैटेलाइट को NISAR नाम दिया गया है. निसार पृथ्वी के निम्न कक्षा में चक्कर लगाएगा और 3 साल तक अंतरिक्ष में रहकर पृथ्वी की निगरानी करेगा. निसार की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुई. इसे जीएसएलवी के एफ-16 रॉकेट से लॉन्च किया गया है. सैटेलाइट को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाएगा. निसार दुनिया का पहला रडार सैटेलाइट है, जो अंतरिक्ष से पृथ्वी को व्यवस्थित तरीके से मैप करेगा.

भारत की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अंतरिक्ष अन्वेषण में नए भारत की एक बड़ी छलांग! ISRO और NASA को क्रांतिकारी NISAR उपग्रह को ले जाने वाले GSLV-F16 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई!. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, यह शानदार उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवशाली अध्याय का प्रतीक है

सीएम योगी ने आगे लिखा, NISAR, विश्व के साथ भारत का वैज्ञानिक सहयोग है, जो वैश्विक सहयोग का एक सशक्त प्रतीक है. यह आपदाओं, कृषि और जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण आँकड़े प्रदान करेगा, जिससे राष्ट्रों को बेहतर तैयारी और लचीलेपन के साथ सशक्त बनाया जा सकेगा. यह मिशन विश्व बंधु, मानवता की सेवा में एक विश्वसनीय वैश्विक भागीदार के रूप में भारत के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है.

error: Content is protected !!