इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को लेकर शांति समझौता हो गया है. समझौते के अनुसार, इजरायल हमास के गिरफ्तार कैदियों को छोड़ेगा और हमास बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शांति समझौते के दूसरे चरण के लिए एक प्रतिनिधिमंडल कतर भेजा है.
इजरायल और हमास के बीच हुए शांति समझौते के तहत इजरायल की सेना गाजा के महत्वपूर्ण क्रॉसिंग प्वाइंट से पीछे हट गई है. इजरायली सुरक्षा बलों के सूत्रों ने पुष्टि की कि गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर से इजरायली सेना पीछे हो गई है. पीएम नेतन्याहू संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर गए थे. उनके वहां से लौटने के बाद इस सप्ताह इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष रूप से बातचीत होने वाली है.
बता दें कि एक साल से भी लंबे समय तक चले इजरायल और हमास के युद्ध के बीच गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. बता दें कि गाजा में अब तक 80 प्रतिशत कमर्शियल सुविधाएं ध्वस्त हो गई हैं. वहीं, यहां के 87 प्रतिशत स्कूल बर्बाद हो गए हैं. गाजा की लगभग 1,75,000 इमारतें या तो नष्ट हो गईं या फिर क्षतिग्रस्त हो गईं. गाजा में युद्ध से पहले 36 अस्पताल थे पर अब उनकी संख्या 17 हो गई है. 68 प्रतिशत रोड नेटवर्क और 68 प्रतिशत खेती वाली जमीन भी बर्बाद हो गई.
