रमजान और फसह के दौरान इजराइल गाजा पर हमले नहीं करेगा. इजराइल ने अस्थायी युद्धविराम पर सहमति दे दी है. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से इस बारे में घोषणा की गई है. रमजान के दौरान गाजा में अस्थायी युद्धविराम के लिए अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ़ के प्रस्ताव पर इजराइल ने सहमति व्यक्त की है.
गाजा में अस्थाई युद्धविराम को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल ने मार्च के आखिर में खत्म होने वाले रमजान और अप्रैल के मध्य में आठ दिनों तक मनाए जाने वाले यहूदी पर्व फसह की अवधि के लिए अस्थायी संघर्ष विराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास के इजराइल पर किए गए हमले के बाद इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरु हो गया था. 2023 में गाजा के शहरों पर हमला कर कई रॉकेट दागे थे. जिसके बाद इजराइल ने गाजा में जमकर तबाई मचाई थी.
