इजरायल ने लेबनान में हिज़बुल्लाह पर किए हवाई हमले, 500 से अधिक लोगों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इजरायल और लेबनान के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह के बीच जंग छिड़ गई. सोमवार को इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला किया. इजरायल ने लेबनान में 1300 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए. जिससे 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले इजरायल ने हिज़बुल्लाह पर पेजर अटैक किया था, जिसमें 37 लोग मारे गए और 2900 लोग घायल हो गए.

इजरायल की सेना ने लेबनान के नागरिकों के चेतावनी जारी की थी कि उन्हें फौरन हिज़बुल्लाह के ठिकानों से दूर चले जाएं. क्योंकि इजरायल जल्द ही लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमले करेगी. इज़रायली सेना ने लेबनान में नागरिकों के फोन पर चेतावनी दी थी. इसके बाद इजरायल ने हिज़बुल्लाह के 1300 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए. इज़रायली सेना के लेबनान में आज किए गए ताबड़तोड़ हवाई हमलों में अब तक 500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इन हमलों में 1650 लोग घायल हो गए है.