इजराइल ने शुक्रवार को गाजा के दीर-अल-बलाह और खान यूनिस पर हवाई हमले किए. गाजा के अधिकारियों ने कहा कि इजराइल के हमलों में गाजा में 108 लोगों की मौत हो गई है. इजराइल ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ उसका ऑपरेशन जारी है. इजराइल ने बताया कि उत्तरी गाजा में उसने कई सारे आतंकवादियों को मार डाला है. शुक्रवार को हुए हमलों के कारण फलस्तीनियों को जबालिया शरणार्थी कैंप और बेत लाहिया शहर भागना पड़ा.
इजराइल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने कहा कि आईडीएफ आतंक के खिलाफ अपना अभियान तेज कर रही है. इसका उद्देश्य बंधकों की घर वापसी करवाना और हमास को गाजा की सत्ता से बेदखल करना है. इजराइल हमास पर दबाव बनाता रहेगा. बता दें कि इजराइल ने गाजा पर तब हमले किए हैं जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वे गाजा सहित कई वैश्विक संकटों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
