National

भारत में ISIS की साजिश नाकाम ! गुजरात ATS ने पकड़े 3 ट्रेंड आतंकी, बड़ा हमला टला

गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ISIS से जुड़े तीन ट्रेंड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आतंकी पिछले एक साल से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे और देश में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। सूत्रों के अनुसार, इनमें से दो आतंकी पश्चिम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी दूसरे राज्य से है।

एटीएस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हथियार बदलने के लिए गुजरात पहुंचे थे। सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही उनकी मूवमेंट की जानकारी मिल चुकी थी। जैसे ही तीनों ने राज्य में प्रवेश किया, एटीएस की टीम ने दबिश देकर उन्हें धर दबोचा। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि तीनों आतंकी ISIS के दो अलग-अलग मॉड्यूल से सक्रिय रूप से जुड़े थे। गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। उनका उद्देश्य गुजरात से हथियार लेकर देश के अन्य राज्यों में पहुंचाना और किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देना था।

इसी बीच, सीमाओं पर भी सेना ने आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम किया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में ‘ऑपरेशन पिम्पल’ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। लगातार बढ़ती घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है।

error: Content is protected !!