क्या TikTok के जरिए चीन कर रहा है अमेरिकी नागरिकों की जासूसी – ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीरवार को अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल का पहला इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी स्वामित्व वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों की चिंताओं पर बात की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “क्या यह इतना जरूरी है. क्या चीन युवा लोगों और युवा बच्चो की जासूसी करने के लिए पागलपन से भरे वीडियो देखेगा?” हालांकि ट्रंप ने कहा कि चीन अमेरिकी यूजर्स पर जासूसी करने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल भविष्य में कर सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, “टिकटॉक के अलावा एक और बड़ा खतरा यह भी हो सकता है कि चीन फोन और कंप्यूटर जैसे सभी उपकरण बनाता है, जिनका इस्तेमाल वह अमेरिकी लोगों पर जासूसी करने के लिए कर सकता है.” ट्रंप ने कहा, “वह फोन बनाते हैं और कंप्यूटर बनाते हैं. इसके अलावा भी कई अन्य उपकरण बनाते हैं. क्या यह बड़ा खतरा नहीं है.”

टिकटॉक पर प्रतिबंध को टाल दिया

अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले दिन डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किया था और इसके जरिए ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को टाल दिया है. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को कंपनी बेचने के लिए 75 दिनों का समय दिया है.

error: Content is protected !!