महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा में कई लोग घायल भी हुए थे. इसी हिंसा के दौरान घायल हुए इरफान अंसारी की हुई मौत हो चुकी है. इरफान 17 तारीख को हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका नागपुर के मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा था. घटना के दिन से ही उनकी हालत को देखते हुए आईसीयू में रखा गया था.
हिंसा की घटना के बाद आज भी नागपुर शहर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. सोमवार रात भड़के दंगों के बाद नागपुर शहर के 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था, इनमें से दो थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू गुरुवार को नागपुर पुलिस कमिश्नर ने एक आदेश के बाद हटा लिया गया है.
