IRCTC Tour Package: देश के सबसे धनी मंदिर में घूमने का मौका, जानें किराया

भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए टूर पैकेज का ऐलान करती है. रेलवे ने तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है. यह पैकेज श्री तिरुपति बालाजी, श्री कलाहस्ती, पद्मावती और वेल्लोर गोल्डन टेंपल एक्स भोपाल नाम से जारी किया गया है. बता दें कि, पैकेज की अवधि 6 रातें और 7 दिन है. इसमें श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी, पद्मावती, श्री कालहस्ती और वेल्लोर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.

यह यात्रा प्रत्येक शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति से शुरू होगी और यात्री 22706 तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस से तिरुपति पहुंचेंगे. वापसी यात्रा मंगलवार रात को तिरुपति से भोपाल 22705 जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस से होगी. इस यात्रा पैकेज में कुल 12 सीटें (3AC कोच) उपलब्ध कराई गई हैं.

भोपाल से तिरुपति तक 3AC में ट्रेन यात्रा शामिल होगी. तिरुपति में VIHAAS RENEST / KALYAN RESIDENCY एसी होटल में रुकने की व्यवस्था होगी. इसके साथ एसी वाहन से स्थानीय दर्शनीय स्थल भ्रमण कराया जाएगा. नाश्ता और रात के भोजन की व्यवस्था होगी. तिरुपति में गाइड सेवा और ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा.

कितना होगा पैकेज का किराया

सिंगल ऑक्यूपेंसी- ₹33,100

ट्विन शेयरिंग- ₹22,200

ट्रिपल शेयरिंग- ₹18,500

बच्चा (5-11 वर्ष) विद बेड – ₹16,200

बच्चा (5-11 वर्ष) विदआउट बेड- ₹14,700

error: Content is protected !!