IRCTC क्रिसमस पर थाइलैंड घूमने का दे रहा शानदार ऑफर, इतना होगा किराया

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बहुत से भारतीयों का सपना होता है कि वे जीवन में एक बार थाईलैंड की यात्रा पर जाएं. लेकिन सभी को बजट की चिंता सताने लगा जाती है. अगर आप भी कम बजट में थाइलैंड की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटसी आपके लिए बहुत ही कम बजट में थाइलैंड का टूर पैकेज लेकर आया है. क्रिसमस के अवसर पर आप मात्र 60,000 रुपये में थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी. इस पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL THAILAND WITH FOUR STAR ACCOMMODATION रखा गया है. यह टूर पैकेज पांच रात और 6 दिनों का होगा. जो 22 दिसंबर से लेकर 27 सितंबर तक के लिए होगा. फ्लाइट टूर होगा जिसमें आपको थाईलैंड की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पटाया और बैंकॉक घुमाईं जाएंगी.

अगर आप अकेले जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 74,200 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 63,500 रुपये देने होंगे. तीन लोगों के साथ जाने पर आपका खर्च घटकर सिर्फ 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति ही रह जाएगा. साथ ही अगर कोई  5 साल से लेकर 11 साल तक का बच्चा साथ है तो उसके बेड के लिए आपको अलग से 57,500 रुपये चुकाने होंगे. टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है.

error: Content is protected !!