National Religion

IRCTC लेकर आया अयोध्या के लिए टूर पैकेज, रामलला के करें दर्शन

अयोध्या के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आया है. आप गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ रामलला के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आपको कम बजट में घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं IRCTC के इस पैकेज में आपको कहां-कहां घूमने का मौका मिलेगा और इसकी कितनी फीस रहेगी. इस टूर पैकेज का नाम RAM LALA DARSHAN WITH LUCKNOW EX-CHANDIGARH है. इसके लिए आप आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं.

अयोध्या का टूर पैकेज

IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको लखनऊ और अयोध्या घुमाया जाएगा.

इस टूर पैकेज की शुरूआत 09 मई से हो रही है.

हर शुक्रवार को आप यात्रा के लिए पैकेज बुक कर सकते हैं.

इस टूर पैकेज की शुरूआत चंडीगढ़ से होगी.

यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का होगा.

इस टूर पैकेज में आप ट्रेन से यात्रा करेंगे.

चंडीगढ़ से ट्रेन रात 9 बजे चलेगी.

पैकेज फीस

इस टूर के लिए एसी और स्लीपर कोच के लिए अलग-अलग पैकेज निर्धारित किए हैं.

स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति का किराया 15,305 रुपए होगा.

थर्ड एसी कोच में सफर करने पर प्रति व्यक्ति 17,895 रुपए रहेगा.

दो लोगों के साथ यात्रा करने से पर स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति को 8,645 रुपए देने होंगे.

एसी कोच में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति को 11,235 रुपए किराया देना होगा.

बच्चों के लिए स्लीपर कोच का किराया 4945 रुपये और एसी कोच में 7535 रुपये है.

इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

इस पैकेज में आने-जाने का खर्च शामिल है.

इस पैकेज में होटल में रहने का खर्च भी शामिल है.

इस पैकेज में आपको घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगा.

होटल में नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है.

दोपहर के खाने के अलग से पैसे देने होंगे.

error: Content is protected !!