चारधाम यात्रा करने के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में यात्रियों के यात्रा की पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होती है.
दिल्ली से चारधाम यात्रा टूर पैकेज
आप 01, 15 मई, इसके बाद 1, 12 और 24 जून, सितंबर में 1, 12 और 24, इसके बाद 1 और 15 अक्तूबर में टिकट बुक कर सकते हैं.
इस टूर पैकेज में यात्रियों को बद्रीनाथ/गंगोत्री/केदारनाथ/यमुनोत्री घुमाया जाएगा.
यह पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है.
इस टूर पैकेज में बस से यात्रा कराई जाएगी.
पैकेज फीस
अकेले यात्रा करने पर आपको 78,000 रुपए देने होंगे.
वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो 54,000 रुपए देने होंगे.
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर 49,000 रुपए देने होंगे.
बच्चों के साथ ट्रिप पर जाने के लिए 30,000 रुपए देने होंगे.
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
यात्रियों को 11 रात और 12 दिनों के लिए होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी.
यात्रा के दौरान AC टेम्पो ट्रैवलर में घूमने की सुविधा मिलेगी.
वहीं नाश्ते और रात के खाना मिलेगा.
रोजाना 1 लीटर पानी की बोतल मिलेगी.