ईरान ने IAEA के साथ तोड़े संबंध, संसद में बिल को दी मंजूरी

ईरान की संसद ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के सहयोग को निलंबित करने के विधेयक को मंजूरी दे दी है. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि ईरान की संसद ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के साथ अपने सहयोग को खत्म करने के लिए बुधवार को एक बिल को मंजूरी दे दी. अब ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के साथ आगे क्या करता है, वो इसकी निगरानी की इजाजत इस संस्था को नहीं देगा.

बता दें कि इजराइल-ईरान युद्ध के दौरान इजराइल और अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. दोनों देशों ने ईरान के इस्फान, फोर्डो और नतांज पर हमला कर तबाह किया. इस पर अमेरिका ने दावा किया उन्होंने सारे मैटेरियल बर्बाद कर दिया. हालांकि, ईरान ने इसको मानने से इंकार कर दिया. वहीं अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने बयान दिया कि ईरान के पास इतना सामान बचा हुआ है कि वह 9 परमाणु बम बना सकता है.

error: Content is protected !!