भारतीय क्रिकेटर टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वह एक मुकाबले में चार या चार से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की बराबरी की है. नरेन ने आईपीएल में आठ बार एक मुकाबले में चार या चार बार से अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया है.
IPL 2025 का 31वां मुकाबला 15 अप्रैल को पंजाब और कोलकाता के बीच चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर ली है. युजवेंद्र चहल ने चार ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
