IPL 2025 : आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर

IPL 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास पावर हिटर्स मौजूद हैं। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं। वहीं लखनऊ की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है। आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती मैच में जहां हैदराबाद ने जीत दर्ज की, तो लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मुफीद रही है, क्योंकि पिच एक दमदम सपाट होती है। यहां पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। LSG और SRH के बीच हैदराबाद में अभी तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दोनों टीमों को एक-एक में जीत मिली है।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अभी तक कुल 78 आईपीएल मैच हुए हैं, जिसमें से 43 में टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 35 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में LSG और SRH के बीच मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी। वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और टॉस का रोल बहुत ही अहम होगा।

error: Content is protected !!