आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने -सामने होंगे। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अब अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के सामने उतरेगी। बुधवार को होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं। शुरुआती चार में से चार मुकाबले जीतकर जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने स्थायी घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची तो उसे रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यूं तो दिल्ली ने अपने शुरुआती दो घरेलू मुकाबले अपने दूसरे घरेलू मैदान विशाखापत्तनम में खेले थे और दोनों ही जीते थे। लेकिन दिल्ली आते ही उसे टूर्नामेंट की पहली हार मिली।
राजस्थान रॉयल्स का सफर अभी तक रोलरकोस्टर जैसा रहा है। 6 मैचों में 4 हार और 2 जीत। शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से हार, फिर चेन्नई और पंजाब के खिलाफ शानदार जीत, लेकिन अब फिर से गुजरात और बेंगलुरु के हाथों हार। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान को अब जीत की लय पकड़नी ही होगी।
